Kaman Constituency Details कामां विधानसभा क्षेत्र का विवरण

Kaman Constituency MLA
कामां विधायक
Name : Zahida Khan जाहिदा खान
Party : Indian National Congress
Votes : Total 110789, Won by 39621 Votes
Husband's Name : Jalees Khan
Age : 40 Years (in 2018)
Address : Vill-Garg Ajan
Assets : 1,63,75000/-
Liabilities : 27,92,693
Education : LLB (Delhi University) 1992
Criminal Cases :
1. IPC 353, 34, 171(H)
2. IPC 147, 353, 342, 171(H)
Cash Details : 2,00,000/- (Self), 2,40,000/- (Spouse)
Deposits in Banks : 45,000/- (Self), 40,000/- (Spouse)
Vehicles : Toyota Innova, Hyundai Santro
Jewellery :
4,00,000/- Gold 400 GM (Self)
50,000/- Gold 50 GM
Agri Land :
59,00,000/- (Self), 5,00,000/- (Spouse)
Non Agri Land : 15 Lac (Jaipur), 15 Lac (Gurugram)
Commercial Building : Petrol Pump (Alwar Road)
Residential Building : 35 Lac (Gurugram)

Disclaimer: This information is an archive of the candidate's self-declared affidavit that was filed during the elections. The current status of this information may be different. For the latest available information, please refer to the affidavit filed by the candidate to the Election Commission in the most recent election.


भरतपुर के अन्य विधानसभा क्षैत्र-
● Bayana बयाना
● Bharatpur भरतपुर
● Deeg-Kumher डीग कुम्हेर
● Nadbai नदबई
● Nagar नगर
● Weir वैर
-----------------------------------------------------------------
-------------------------News of Your Mla-------------------------

25.12.2018
विधायक जाहिदा खान को गहलोत सरकार के मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिलने से मेव समाज और जाहिदा के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जाहिदा खान पिछली बार गहलोत सरकार में मंत्री रही थी। लेकिन इस बार मौका नहीं मिला।
इससे गुस्साए मेव समाज व समर्थकों ने सोमवार को कामां कस्बे में कोसी चौराहे पर जाम लगा दिया। इसके बाद चौराहे पर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
मेव समाज से जुड़े प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी। जिन पर जाहिदा या किसी अन्य मेव समाज के विधायक को मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग के बारे में लिखा था।
साथ ही, चेतावनी भी दी गई कि अगर हमें हमारा हक नहीं मिला तो आगामी चुनावों में बृज मेवाती इलाका इसका जवाब देगा। इसके अलावा कांग्रेस पर बृज मेवात क्षेत्र के साथ धोखा किया गया है। 
टायर जलाने व विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामला शांत करवाने का प्रयास किया।
लेकिन काफी देर तक प्रदर्शनकारी नहीं माने। बताया जा रहा है कि इस संंबंध में राजस्थान मेव पंचायत के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मेव समाज के विधायक को मंत्री बनाने की मांग की है।

 

No comments:

Post a Comment