केकड़ी विधायक का संपूर्ण विवरण
Name : Raghu Sharma रघू शर्मा
केबिनेट मंत्री : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, ईएसआई, सूचना एवं जनसंपर्क।
Party : Indian National Congress
Votes : Total 95795, Won by 19461 Votes
Father's Name : Shivswaroop
Age : 60 (in 2018)
Address : H.No. 603, Gol Hathai, Vill. & Post. Sawar, Teh. Sawar, Dist. Ajmer
Email : raghusharma_2525@yahoo.in
Contact Number : 9829054019
Self Profession : MLA
Spouse Profession : Bank Service, Vijaya Bank Jaipur
Assets : Rs 3,00,29,839 ~3 Crore+
Liabilities : Rs 35,35,428 ~35 Lacs+
Education : Ph.D (Management), MBA in 1986-87, LLB in 1982-83 from Rajasthan University Jaipur
------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------
-30 जनवरी 2019
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा मंगलवार को जयपुर से पाली जाते समय बर कस्बे में स्वागत किया गया। पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी नेतृत्व में बाईपास चौराहे पर स्वागत किया। इस मौके पर कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। इस दौरान समाजसेवी महेंद्र चौहान ने बर चिकित्सालय को सीएससी में क्रमोन्नत करने की मांग की।
शादी समारोह में की शिरकत : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रिणवा भवन में आयोजित शादी समारोह में शिरकत की। बर के पूर्व सरपंच धर्मेश रिणवा ने शर्मा के आगमन पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान चेतन प्रकाश रिणवा, अशोक कुमार रिणवा, ज्योति प्रकाश रिणवा, अनुराग रिणवा, मुर्तजा कुरैशी गुमान गुर्जर, बगदाराम दमामी, मूलसिंह गहलोत, रमजान कुरैशी, वकार आलम, चंद्रपाल सिंह उदावत, अब्दुल रज्जाक, सोहनलाल भाटी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शर्मा का स्वागत किया।
सोजत | प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा मंगलवार दोपहर जयपुर से पाली जाते समय सोजत मे एक पेट्रोल पंप पर रुके जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके कांग्रेसजनों ने शहर के अस्पताल में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने के साथ यहां सोनोग्राफी व सीटी स्केन की सुविधा शुरू करने की मांग की। इस बीच शर्मा का पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहनलाल टांक,अमृत पाराशर, गजेंद्र सोनी, मदन पंवार, भीकाराम सीरवी, महेन्द्र पालरिया, उमाशंकर द्विवेदी, नरपतसिंह दैया, रतनप्रकाश इचरसा, बुधाराम गुर्जर, महेश गहलोत, निरंजनलाल त्रिवेदी, भंवर नागौरा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सेंदड़ा | चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कालाबड चौराहे पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। ग्रामीणों ने सेंदड़ा कस्बे की राजकीय एड पोस्ट डिस्पेंसरी को राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की मांग की। मंत्री शर्मा ने इसके लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, सरपंच शंकरलाल कटारिया, बर ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष राजू सिंह पटेल, सतीश पालीवाल, वार्ड पंच छोग सिंह, मोहम्मद हनीफ कुरैशी आदि मौजूद थे।
-
29 जनवरी 2019
जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने विभाग तो संभाल लिया लेकिन प्रदेश में 75 से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले चुके स्वाइन फ्लू को लेकर वे अभी अपडेट नहीं हैं।
अफसरों ने भी उनको अपडेट नहीं किया। इसका नमूना सोमवार को स्वाइन फ्लू की रोकथाम और सीएम के जोधपुर दौरे को लेकर पूरे प्रदेश के डिप्टी सीएमएचओ और संबंधित डॉक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिखा।
मंत्री ने डॉक्टरों को कहा- आप स्वाइन फ्लू रोकथाम के लिए क्या कर रहे हो? पिछले दिनों देवीसिंह भाटी मिले थे, कह रहे थे नीम का काढ़ा बनाकर पिलाओ, ठीक हो जाता है। इम्युनिटी मजबूत होती है। आप लोग काढ़े से रोकथाम पर जोर दो। इस पर कुछ जगह डॉक्टर हंस पड़े।
इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग में मंत्री ये भी बोल गए- अपने-अपने जिलों में महामारी रोकने के लिए ब्लड सैंपल बढ़ाओ। यह सुन पास में बैठे कुछ अधिकारियों ने कहा कि साहब- स्वाइन फ्लू में गले से स्वाब लेकर टेस्ट किया जाता है। ब्लड सैंपल नहीं लेते। बाद में कई लोग वीडियो कांफ्रेंसिंग से बाहर आ गए, लेकिन मंत्री की क्लास जारी रही। हालांकि बाद में मंत्री ने मीडिया के सामने जानकारी सुधार ली।
बीकानेर के डॉक्टर ने कहा- एक भर्ती, मंत्री के पास बैठे गेरा बोले- 7 भर्ती हैं : मंत्री ने बीकानेर के डॉ. रमेश गुप्ता से कहा कि आपके यहां स्वाइन फ्लू के कितने मरीज भर्ती है। इस पर गुप्ता बोले एक मरीज है। यह सुनते ही पास बैठे चिकित्सा शिक्षा सचिव हेमंत गेरा बोले बीकानेर में सात स्वाइन फ्लू मरीज भर्ती है। इस पर मंत्री को गुस्सा आ गया और निदेशक को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए।
बाड़मेर से तो डॉक्टर ने कहा- 24 घंटे बिजली-पानी सप्लाई करवाओ तभी वेंटीलेटर चला पाएंगे: बाड़मेर के एक नए डॉक्टर को जब स्वाइन फ्लू के बारे में मंत्री ने पूछा तो वे बोल पड़े- मुझे नहीं पता कितने भर्ती है। बालोतरा की जानकारी मैं नहीं रखता। बाड़मेर में 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई करवाओ तब वेंटीलेटर चलेंगे। यह सुन फिर मंत्री गुस्साए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई को आदेश दिए।
-अजमेर के अन्य विधानसभा क्षैत्र-
Ajmer North अजमेर उत्तर
Ajmer South अजमेर दक्षिण
Kekri केकड़ी
Kishangarh किशनगढ़
Masauda मसौदा
Nasirabad नसीराबाद
Pushkar पुष्कर
No comments:
Post a Comment